विजय सिंह, परैया

परैया प्रखंड के सोलरा पंचायत स्थित प्राणपुर गांव की बिजली बीते दिनों काट दी गई। लगातार बकाया बिजली बिल भुगतान की समस्या को लेकर यह कार्रवाई विभाग द्वारा की गई। इधर इस कार्रवाई से ग्रामीणों में आक्रोश है। अचानक गांव की बिजली कटने से ग्रामीण ठगे से महसूस कर रहे है। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की है। विधायक, जिला परिषद सदस्य व मुखिया ने इसे गंभीरता से लिया है। तीन सौ के लगभग घर की बिजली जाने से क्षेत्र में अंधेरा फैला हुआ है। पेयजल की समस्या भी विद्युत आपूर्ति बंद होने से उत्पन्न हो गई है। इससे बड़ी समस्या खेती को लेकर किसानों की है। जहां सूखे खेत का पटवन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण सुनील विश्वकर्मा के अनुसार गांव में तीन टोला है। जहां कई व्यवसायिक कनेक्शन भी है। जिससे कई तरह के रोजगार भी प्रभावित हो रहे है। सरकारी तंत्र द्वारा इस तरह के व्यवहार से ग्रामीण चिंतित है। ग्रामीण क्षेत्र में बिना सूचना के बिजली काटना पूरी तरह से अवैध है।
जेई निखिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राणपुर गांव से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके बाद सूचना देकर यह कार्रवाई विभाग द्वारा की गई। ग्रामीणों की समस्या को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी बात की है और इसके निराकरण को लेकर उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।