न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मद्य निषेध विभाग की टीम ने गया जिले के डोभी चेकपोस्ट से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार शराब माफियाओं को धर दबोचा है। जिसमें एक गया जिले के खिजरसराय का रहने वाला सूरज कुमार है। जो झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले शराब माफिया नीरज कुमार के साथ शराब के अवैध कारोबार में भागीदार है। इन दोनों के पास से विभाग की टीम ने 168 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि टीम ने इन दोनों को मारुति वैगन-आर से शराब की ढुलाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद प्राणेश कुमार और सहायक अवर निरीक्षक अजित कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चेकपोस्ट से 180 बोतल विदेशी शराब के साथ दूसरी टीम ने जहानाबाद के सतीश कुमार और पटना जिले के जक्कनपुर निवासी शराब माफिया सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

यह दोनों हुंडई एसेंट कार में छिपाकर शराब लेकर आ रहे थे। इस टीम का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन चारों से पूछताछ की जा रही है। बरामद कार के सही मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जिले में किसी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री, भंडारण आदि की सूचना विभाग दे सकते हैं, सूचक के नाम को उजागर नहीं किया जाता है और समय से सूचना पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: August 29, 2023