न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

नगरवासियों की शिकायत रही है कि नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभा रही है लेकिन अब निगम आपकी जिम्मेदारी निभाने आपके घर तक पहुंच रही है। साफ सफाई के लिए सुबह सुबह आपके द्वार पर आपके घर का कचरा ले जाने के लिए निगम के मजदूर पहुंच रहे हैं। आपके गली मोहल्लों, सड़कों पर सफाई का काम करने झाड़ू लेकर मजदूर आते हैं, कचरा ले जाने के लिए वाहन पहुंच रहे हैं तो आप नगरवासियों का भी दायित्व बनता है कि इनका सहयोग करें। आप जिस वार्ड में रह रहे हैं तो आपके मकान का टैक्स बकाया होगा। तो निगम कार्यालय में जाकर होल्डिंग टैक्स जमा करें। ताकि कर्मचारियों को उनका पारिश्रमिक समय से भुगतान किया जा सके। इस राशि से आपके वार्ड में विकास के लिए राशि का आवंटित किया जा सके। ये तब संभव है जब आप समय से अपने टैक्स का भुगतान करेंगे। वहीं कई लोगों ने मकान तो बना लिए हैं लेकिन होल्डिंग कायम नहीं कराया है। तो ऐसे मकान मालिकों की जिम्मेदारी बनती है कि होल्डिंग कायम करा कर समय से टैक्स निर्धारण कराकर उसका भुगतान करें। ताकि निगम के आय व राजस्व में वृद्धि होगी। जिसका आपको ही लाभ मिलेगा। साथ ही निगम राजस्व के मामले में सशक्त बने। विकास की योजनाओं के लिए राशि मुहैया करा सके।


गया नगर निगम के आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिलाषा शर्मा ने इसके लिए एक अच्छी पहल की है। तो अब जनता की बारी है। आपके वार्ड में एक निश्चित स्थान पर राजस्व शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें जाएं और अपना अपना होल्डिंग टैक्स जमा करें। अपना होल्डिंग कायम करा लें ताकि कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। 04 दिसंबर से इस सरल प्रक्रिया की शुरुआत की जा रही है। शुरुआत वार्ड नं 01 से की जा रही है। इस वार्ड में दो दिन शिविर लगेगा। यहां सामुदायिक भवन, महावीर स्थान, खरखुरा में शिविर लग रहा है। जो दो दिनों तक लगेगा। जहां आपके वार्ड के टैक्स कलेक्टर के साथ साथ कई कर संग्रहकर्ता, अमीन, राजस्व विभाग के कार्यालय सहायक, राजस्व पदाधिकारी, अभियंता की टीम रहेगी। अब आपके घर तक निगम पहुंच कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने वाली है तो अब आपकी बारी है कि इस कार्य में निगम का सहयोग करें।
होल्डिंग टैक्स से संबंधित आपकी शिकायतों के निवारण के लिए उप नगर आयुक्त भी मौजूद रहेंगे।

शेष वार्ड की जानकारी अगले दिन