न्यूज शेयर करें

गया में रविवार की देर शाम को 30 वर्षीय युवक की शव पुलिस ने बरामद किया। घटना चंदौती थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है। गांव के बधार में बिना सिर के शव फेंका हुआ था। शव रहने की सूचना आग की तरह फैल गई जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना चंदौती थाना की पुलिस को दी गई थानाध्यक्ष रणविजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। युवक सफेद पैंट एवं लाल रंग का जैकेट पहना हुआ है। सिर नहीं रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। युवक के सिर की खोज के लिए गया पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन में कर रही है।देर रात तक सिर नहीं मिल सका।

चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों के द्वारा हत्या कहीं और कर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से शव को चंदौती थाना क्षेत्र में फेंका है। उन्होंने बताया कि घटना स्तर पर खून के छीटे नहीं है एवं जहां पर शव फेंका हुआ है वह इलाका सुनसान है अपराधी  शव को फेंक कर वहां से बड़े आसानी से फरार हो गए। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया।

Categorized in:

Crime, Gaya,

Last Update: February 11, 2024