न्यूज शेयर करें

ग्रामीणों ने जेसीबी से खुदाई कर शव को निकाला

Death due to falling in borewell: गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक दो वर्षीय मासूम बच्ची की बोरवेल में गिर जाने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना क्षेत्र के मेसौंधा गांव निवासी अरविंद यादव की दो वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी घर के पास ही एक बोरवेल में खेलने के दौरान गिर गई। बताया जा रहा है की बोरवेल की खुदाई कुछ दिन पूर्व ही किया गया था लेकिन पानी नहीं निकलने से उसे बोर से ढक दिया गया था।

बच्ची को बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनपुर बीडीओ तथा मोहनपुर थाना प्रभारी पहुंचकर बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू का प्रयास किया। ग्रामीणों के मदद से जेसीबी से खुदाई कर बच्ची को निकाला गया लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बताया की घटना की जैसे ही सूचना प्राप्त हुई पटना मुख्यालय स्थित अपर मुख्य सचिव आपदा से बात करके पटना से भी एनडीआरएफ की टीम रवाना किया गया, जो बोरिंग से निकलने वाली टीम थी। इसके साथ ही एम्बुलेंस एव मेडिकल टीम भी स्पॉट पर के लिये रवाना की गई थी। परंतु अफसोस की बात है कि त्वरित रूप से तत्काल स्थानीय लोग जेसीबी के माध्यम से बच्चे को बोरींग से निकालने के प्रयास में जुट गए। परंतु बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार के प्रति संवेदना है। जो भी अग्रेतर कार्रवाई है वह की जा रही है। जिला पदाधिकारी में बोरिंग करने वक्त लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील आम लोगो से किया है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 10, 2023