न्यूज शेयर करें

डेस्क न्यूज़

प्रतीकात्मक तस्वीर

गया जिले में विशेष रेल परियोजना के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के एवज में गलत तरीके से मुआवजा लेने की कोशिश करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला सामने आने के बाद संबंधित रैयत इसकी शिकायत कोर्ट में भी ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। गलत तरीके से जमीन की दाखिल खारिज काफी पहले ही करा चुके एक व्यक्ति (संयुक्त परिवार) इसके लिए एलपीसी के लिए संबंधित अंचल कार्यालय में ऑन लाइन आवेदन कर इसे प्राप्त कर मुआवजा की राशि लेने की कोशिश में है। जब यह मामला सामने आया कि जिस जमीन का मुआवजा लेने की कोशिश एक व्यक्ति कर रहा है तो इसकी शिकायत अंचल कार्यालय से लेकर संबंधित अधिकारियों को करते हुए मुआवजे की भुगतान पर रोक लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोर्ट के फैसले के बाद गलत तरीके से मुआवजा लेने की कोशिश कर रहे लोगों के विषय में जानकारी जब उजागर होने की बात आई है तो यह बात संबंधित मौजे के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। अब यह मामला न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर करने की बात बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि मुआवजा की राशि भुगतान किया जाता है तो आगे चलकर गलत तरीके से सभी को गुमराह कर राशि प्राप्त करने वाले संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध जालसाजी का भी मामला दर्ज कराया जा सकता है।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 11, 2023

Tagged in: