न्यूज शेयर करें
घटना स्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

सोमवार सुबह गया पटना रेलखंड पर चाकंद और ओर हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। जिसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना को दी गई। क्योंकि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर था। इसलिए बेलागंज थाना की पुलिस और ओर हॉल्ट के कर्मियों ने घटना की सूचना रेल थाना जहानाबाद को दिया। जिसके बाद रेल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। मृतक की पहचान जहानाबाद जिला के शकुराबाद थाना क्षेत्र के ससंभा गांव निवासी स्व महेन्द्र मांझी के 32 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत मांझी के रूप में किया गया है। जो रविवार की शाम अपनी पत्नी के साथ अपना ससुराल चाकंद थाना क्षेत्र के मीरा बिगहा के लिए अपने घर से निकला था। जिसका शव सोमवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर इंद्रजीत की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की मां ने बताया कि इंद्रजीत की पत्नी रविवार को यह कहकर घर से निकली थी कि इस बार मायके से लौटने पर तुम्हे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

मृतक की ने विलखते हुए बताया कि पति पत्नी में झगड़ा किसके घर में नही होता है। पर क्या पता था कि घर से निकलने के कभी लौटकर नहीं आएगा। जबकि मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पत्नी के लिए पति कितना भी बुरा क्यों न हो पति पति होता है। पत्नी ने बताया कि उसका पति मृतक इंद्रजीत मांझी हमेशा शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते थे। कोई काम नही कर घर में बैठे रहते थे। उसी को लेकर हमेशा झगड़ा होते रहता था। रविवार को हुए झगड़े के बाद हम अपने बच्चों के साथ गुस्से में मायके के लिए निकल गए। जिसके बाद हमारा पीछा करते हुए वो भी ट्रेन में मेरे साथ आ रहे थे। पूरे रास्ते झगड़ा झंझड़ करते रहे और मेरे मना करने के बाबजूद पानी लेने के बहाने बेला स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए। मैंने सोचा रात तक आ हीं जायेंगे। पर जब नही पहुंचे तो सुबह हमने अपने ससुराल में फोन लगाया तो कोई जवाब नहीं मिला। फिर लगभग आठ बजे रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना मिली।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 18, 2023