
गया जिले के बेलागंज प्रखण्ड कार्यकाल के समीप झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बेलागंज स्टेशन रोड का रहने वाला रवि कुमार के रूप में की गई है। उसकी 5 माह पूर्व शादी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया है। दरअसल शुक्रवार की सुबह में कुछ ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय की ओर से खेत की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े शव पर नजर पड़ी तो वे चौक गए। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची बेलागंज थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बेला स्टेशन के रहने वाले रणधीर कुमार के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है। हालांकि मृतक के घरवाले कुछ भी नहीं बता रहे।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज