न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

बिहार राज्य डाटा इंट्री/ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आह्वान पर गया जिला ईकाई ने रविवार को अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया। गांधी मैदान के पास धरना प्रदर्शन करते हुए संघ ने नेताओं एवं कर्मचारियों ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा। संघ के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि इस चरणबद्ध आंदोलन के तहत 6 नवंबर से 11 नवंबर तक सभी डाटा एंट्री/ऑपरेटर काला बिल्ला लगाकर अपने अपने कार्यस्थल दैनिक कार्य करने के साथ साथ विरोध जताएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि इसके बाद भी सरकार यदि हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो 28-29 नम्बर से सरकारी कार्य ठप करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे।
आज के धरना प्रदर्शन में लोगों ने बेल्ट्रॉन के माध्यम से विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर को विभागीय समायोजन, आउटसोर्सिंग व्यवस्था खत्म करने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया।
आज के धरना में गया जिला अध्यक्ष परमानंद कुमार, उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, सचिव आमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, मीडिया प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 5, 2023