न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

जिस नगर निगम में महापौर और उपमहापौर दोनों अनुसूचित जाति से आते हैं, उसी नगर निगम के दलित समाज से आने वाले एक सफाई पर्यवेक्षक को उनकी जाति से संबोधित करते हुए अपशब्द कहे जाने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित पर्यवेक्षक की शिकायत है कि उनके साथ वार्ड पार्षद ने मारपीट भी की है। गाली गलौच की भी शिकायत सफाई पर्यवेक्षक उदय राम ने की है। घटना उस दौरान हुई है जब फॉगिंग अभियान चल रहा था। मामले को लेकर सफाई पर्यवेक्षक उदय राम ने एक लिखित शिकायत गया नगर निगम के नगर आयुक्त से की है। निगमायुक्त को सौंपे गए आवेदन सह शिकायत पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, एसएसपी, अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष, महापौर, उपमहापौर, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तथा महादलित आयोग को भी प्रेषित करने की बात उदय राम ने लिखा है। उदय राम वार्ड नं 38 के सफाई पर्यवेक्षक हैं। नगर आयुक्त को सौंपे शिकायत पत्र में सफाई पर्यवेक्षक ने कहा है कि वार्ड में फॉगिंग अभियान के दौरान वार्ड पार्षद ने उनके साथ मारपीट की है। जातिसूचक शब्द कहते हुए उनकी दिव्यांगता पर भी अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग किया गया है। सफाई पर्यवेक्षक ने नगर आयुक्त से संबंधित वार्ड पार्षद के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।