न्यूज शेयर करें

दीपावली के समापन और गोवर्धन पूजा के अवसर पर बेलागंज के दो पंचायतों में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सह स्थानीय विधायक डा सुरेंद्र प्रसाद यादव हुए। दंगल प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डा सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पूरे बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और आगामी लोक आस्था का पर्व छठ पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि बेलागंज का बाजीतपुर गांव बेलागंज विधानसभा का राजधानी है। आज बेलागंज के दो पंचायतों क्रमशः रौना और बाजीतपुर पंचायत में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पुरूष हीं नहीं महिला पहलवानों ने भी अपना कला और करतब दिखाया है। ये गौरव की बात है कि पहलवानी में भी अब महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अंदर आत्मा से चाहता हूं कि मेरे विधानसभा के साथ साथ पूरा बिहार में अमन और शांति बना रहे। सभी लोग मिलजुल कर रहे और खूब तरक्की करें।

मंत्री ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करता आ रहा है। केंद्र सरकार न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही राज्य के विकास को लेकर स्पेशल पैकेज दिया है। जिसके कारण बिहार के विकास में बाधा उत्पन्न हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा झूठा प्रचार प्रसार करते हैं। इसके लिए को राजनीतिक क्षेत्र में जुमला के रूप में जाना जाता है। उन्होंने विधानसभा के लोगों से अपील किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में होशियार हो कर काम करना है। केंद्र में भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकना है। मौके पर रामेश्वर सिंह, उमेश यादव, बृजेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव, रामईश्वर यादव , अनिल यादव, शशि कुमार, रौना पंचायत के मुखिया उषा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 13, 2023