न्यूज शेयर करें

डोभी संवाददाता: गया जिले में कथित पत्रकार के विरुद्ध एक कांड दर्ज किया गया है। घटना 02 अक्टूबर की है। कथित पत्रकार पर भयादोहन और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ साथ कर्मी के साथ धक्का मुक्की और सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। मामला गया जिले के समेकित जांच चौकी से जुड़ा हुआ है। इसको लेकर बाराचट्टी थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

डोभी समेकित जांच चौकी पर कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आनन्द श्रीवास्तव ने थाने में दिए अपनी तहरीर में लिखा है कि 30 सितंबर को एक लड़‌की जो अपने को एक न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताई। जिनके साथ तीन-चार अन्य व्यक्ति थे। जिसे वे नहीं जानते। इन्हें बाहर बुलाए। आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि अपना काम छोड़कर बाहर आया तो सभी व्यक्ति एक साथ बोलने लगे कि यहाँ बहुत तरह की अवैध कमाई होता है। हमें भी हिस्सा चाहिए। नहीं तो गलत-सलत विडियो बनाकर एक्सपोज करेंगे और आपलोगों को फंसा देंगे। जिस पर डाटा ऑपरेटर का कहना है कि उन्होंने साफ कहा कि यहां कोई भी गलत काम नहीं किया जाता है। यहां जो भी कार्य किया जाता है वरीय पदाधिकारी के निरिक्षण में किया जाता है। यदि गलत होता है तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से कर सकते हैं। हमारे काम में बाधा मत डालिए। इस पर धमकी देते हुए चले गए कि इसका परिणाम भुगतना होगा। जिसकी सूचना इन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को दे दिया था। इसके बाद
पुन: 2 अक्टूबर को वही सभी व्यक्ति एक लाल रंग की गाड़ी से आए। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी एफआईआर में अंकित किया गया है। डाटा ऑपरेटर ने पुलिस को बताया कि इसके बाद कैमरे को यहां-वहां घूमाते हुए सभी को धमकाते लगे और यहां प्रतिनियुक्त होम गार्ड जवान के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। जिसमें डिवाईडर पर कार्य कर रहे होमगार्ड के जवान बृजभूषण कुमार सड़‌क पर गिर गए। जिससे जवान को गम्भीर चोट आई और पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में भी आने से बाल-बाल बच गए। इसके पश्चात जिससे वाहनों की काफी लम्बी लाइन लग गई। जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग गया।

इन लोगों के हंगामा के कारण बहुत सारी गाड़िया बिना चलान कटाए बिना जांच के चेक पोस्ट पास कर गई। जिससे लाखो रुपये सरकारी राजस्व को क्षति हुई। पुलिस पदाधिकारी के आने बाद भी इनके द्वारा बदतमीजी करने का सिलसिला जारी रहा। डाटा ऑपरेटर का कहना है कि इनके द्वारा किए गए इस कार्य से चेक पोस्ट का कार्य लगभग चार घंटे तक बन्द रहा। यहां कार्य करने वाले सभी कर्मी मानासिक रूप से प्रताडित हुए। जब इन लोगों से नाम पता पूछ‌ने लगे तो नहीं बताया। लेकिन बातचीत के दौरान दो लोगों का नाम पता चला है। लड़की औऱ साथ रहे एक युवक को कथित तौर पर पत्रकार बताया गया है। इन दोनों को नामजद करते हुए एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने डाटा ऑपरेटर आनंद श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत तहरीर पर भयादोहन, सरकारी काम में बाधा एवं सरकारी राजस्व की क्षति, असामाजिक तत्वों के साथ मेलजोल में आकर धमकाने व धक्का मुक्की करने को लेकर भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।