न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, गया की ओर से शनिवार को स्थानीय दवा मंडी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन 20 दिसंबर को प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल को लेकर किया गया। जयवर्धन कुमार, कोषाध्यक्ष,
सह मीडिया प्रभारी बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, गया ने कहा कि नुक्कड़ सभा में गया जिला ट्रेड यूनियन समन्वय समिति की ओर से साथी पारसनाथ सिंह, अरविन्द कुमार सिन्हा, आमिर खान, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, दूधेश्वर पंडित, शमीम अहमद ने अखिल भारतीय हड़ताल को लेकर अपने विचारों को आम जनता के सामने रखा। बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की तरफ से साथी अबीर अधिकारी, बीमलचंद्र मनीष, ओमप्रकाश झा, बिनोद सिंह, जयवर्धन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कथित कॉरपोरेट घरानों और कॉरपोरेट परस्त सरकार के खिलाफ 20 दिसंबर को अखिल भारतीय हड़ताल है। जिसे सफल बनाने का आह्वान किया गया।

मुख्य मांगें :
केन्द्र सरकार से माँगे :-

सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज (सेवा की शर्ते) एक्ट 1976 को बहाल रखो।

सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के काम की वैधानिक नियमावली लागू करो।

मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिवस के सरकारी अस्पताल एवं संस्थानों में उनके काम करने के कानूनी अधिकार की रक्षा करो।

दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करो तथा दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करो।

डाटा प्राईवेसी की रक्षा करो।

मालिकों से माँगे :-

  • सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न और छटनी बंद करो ।
  • ट्रेकिंग एवं निगरानी के जरिए निजता के अधिकार का हनन बंद करो।
  • कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं काम के कानूनी अधिकार को बहाल करो।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023

Tagged in: