न्यूज शेयर करें

पंचायत समिति सदस्यों ने कहा 20 वर्षो से राज कर रहा रंगा “सियार” का चेहरा हुआ बेनकाब

फतेहपुर में प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के खिलाफ 14 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बीडीओ ने 16 जनवरी को विशेष बैठक के लिए तिथि निर्धारित की थी। बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि 25 सदस्यीय पंचायत समिति में से 14 सदस्यों ने प्रमुख सोनमा देवी एवं उप प्रमुख दिलीप कुमार यादव के खिलाफ अविश्वास जताते हुए सदन की बैठक बुलाने के लिए आवेदन दिया था।

जिसके आलोक में प्रमुख एवं उप प्रमुख को सूचित करते हुए सदन की बैठक की तारीख तय की गयी थी। इस विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। जब से अविश्वास प्रस्ताव के लिए तिथि का निर्धारण किया गया था तबसे प्रखंड में प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी बचेगी या जाएगी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी। सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव पारित होते ही विरोधियों के चेहरे खिल उठे। वहीं कुर्सी गवां चुके प्रमुख और उपप्रमुख और उनके समर्थकों में मायूसी थी।

Categorized in:

Gaya, Politics,

Last Update: January 16, 2024