न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा का प्रखंड सम्मेलन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। स्थानीय बुढ़वा महादेव मंदिर के सभागार में आयोजित सम्मेलन में कोंच एवं टिकारी के खेत-मजदूर नेताओं ने भाग लिया और अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार नारे के साथ सरकार से मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया। जिसमे सभी गरीब भूमिहीनों का सर्वे कर भूमि व आवासहीन परिवारों को वासभूमि व आवास की गारंटी करने संबंधित कानून बनाने, खाद्य जनवितरण में चावल-गेंहू के अलावा सरसों तेल, साबुन, कपड़ा, दाल समेत अन्य वस्तुओं का वितरण करने,  वितरण किया जाय, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रुपया दैनिक मजदूरी देने, 200 यूनिट फ्री बिजली और कनेक्शन देने, बुजुर्गों, विकलांगों, विधवाओं को प्रति माह 5000 रुपया पेंशन की गारंटी देने की मांग शामिल है। सम्मेलन को भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रवि कुमार, सुरेन्द्र यादव, मनोज पासवान, रामजी आदि कई नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर खेग्रामस जिला कमिटी सदस्य सह पर्यवेक्षक मनोज कुमार चंद्रवंशी के देख-रेख में 15 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया गया। 

Categorized in:

Gaya,

Last Update: November 2, 2023