न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता: माँ निर्दोष सेवा केन्द्र के तत्त्वाधान में प्रखंड सभागार, टिकारी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने राष्ट्रकवि दिनकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस कार्यक्रम में बाइस विद्यालय के बच्चों ने निबंध लेखन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति अपर पुलिस महानिदेशक राज्यवर्द्धन शर्मा ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, मुख्य वक्ता के रुप में डॉ रामचन्द्र रजक, विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा निवृत्ति विशेष सचिव राय मदन किशोर और विधायक नरेंद्र कुमार और विधान पार्षद डॉक्टर अजय कुमार सिंह, डॉ. शत्रुघ्न दांगी एवं सम्मानित अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद, पूर्व जिला परिषद सत्येंद्र नारायण, सुरेश यादव रामजी शर्मा, बुलबुल शर्मा, उपप्रमुख गयादत्त शर्मा, नामित राजा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय अथर्व एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजक हिमांशु शेखर ने किया।

इस अवसर पर काव्य संग्रह पुस्तक झंकार का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि निखिल कुमार ने पुस्तक के संपादक रूद्र चरण मांझी एवं पुष्पा कुमारी की भूरी- भूरी प्रशंसा किया। राजवर्धन शर्मा ने कहा कि दिनकर विद्रोही स्वभाव के थे, एवं उनका लेखन क्षेत्र सर्वाधिक व्यापक रहा है। नीरज आनंद ने कहा कि उर्वशी में उन्होंने वीर रस से श्रृंगार रस का उल्लेख एक साथ किया है। निखिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं आयोजक हिमांशु शेखर को इस तरह के आयोजन के लिए शुभकामना दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति रामधारी सिंह दिनकर के पुत्र केदारनाथ सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात निखिल कुमार ने कांग्रेसी नेता लाला पंडित प्रजापति के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 23, 2023