महज 22वर्ष में बीपीएससी में सफलता हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रौशन

अतरी संवाददाता: नीमचक बथानी प्रखंड के मंझौली गांव के आंगनवाड़ी सहायिका रेणु देवी के पुत्र सिंटु कुमार ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 1390 रैंक लाकर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बने है। सिंटु जब गुरुवार को अपने गांव पहुंचे तो उनके परिवार एवं गांव वाले ने माला पहनाकर स्वागत किया। पूरे गांव में खुशी का महौल बना हुआ था। सिंटु के जन्म के दो माह बाद इनके पिता का देहान्त हो गया था। कई वर्ष के बाद मां रेणु देवी को आंगनवाड़ी सहायिका में बहाली हुआ। आंगनवाड़ी सहायिका ने बहुत ही कष्ट करके अपने पुत्र को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनाई है। कल्याण पदाधिकारी बनने पर इलाके में खुशी की लहर है। अपने गांव और प्रखंड का नाम रौशन किया है। अपने सफलता का श्रेय अपने माता और दीदी को दिया है। उन्होंने बताया कि मेरे चाचा , दोस्त और दादा का हर पल मुझे सही गाइड मिला । जिसका फल आज मुझे प्राप्त हुआ। दूसरे प्रयास में सफलता मिली है ।

महज 22 वर्ष 4 माह के उम्र में यह सफलता पाया है। सिंटु ने बताया की मैट्रिक बगदाहा हाई स्कूल बोधगया से 2014 में किए थे। वहीं इंटर 2016 में और स्नातक 2019 में स्नातक कॉलेज इस्लामपुर से किए थे। मेरी दीदी भारती कुमारी को 2014 में चतुर्थ कर्मी के पद पर बैंक में नौकरी लगा। तब से मेरा पढ़ाई लिखाई सहित पूरा खर्चा देती रही और बोलती थी की तुम सिर्फ पढ़ाई करो। पैसा कहां से आयेगा इसकी चिंता नहीं करनी है। सिंटु के मां और दीदी के आंखों से खुशी के आसु बह रही थी। पूरे गांव के लोग जश्न मना रहे थे।