न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल कार्यालय परिसर स्थित बार एसोसिएशन के भवन जीर्णोद्धार कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत एसडीओ से की गई है। बार एसोसिएशन द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बने भवन का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिनमे संवेदक द्वारा खराब गुणवत्ता की करकट लगाई जा रही है। मांगने के बाद भी संवेदक द्वारा जीर्णोद्वार कार्य का प्राक्कलन नही दी गयी। अधिवक्ताओं ने जीर्णोद्वार कार्य में अनियमितता पर आक्रोष जताते हुए कहा कि संवेदक की मनमानी पर अगर रोक नही लगाई गई तो वरीय अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। एसोसिएशन के सचिव नागेश्वर पासवान, अधिवक्ता विजय कुमार, परशुराम सिंह, राजेश द्विवेदी, विनोद भारती, प्रमोद कुमार, नोटरी ऑफिसर कपिल प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ताओं ने जीर्णोद्वार कार्य की जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग की है। अधिवक्ता विजय कुमार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं को उपेक्षित किया जा रहा है जो उचित नही है। मामले को लेकर एसडीएम सुजीत कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है अधीनस्थ अधिकारियों को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

बिस्कोमान भवन में अधिवक्ता कर रहे है प्रैक्टिस

अधिवक्ताओं के लिए बनाये गये भवन के जीर्णोद्धार होने की स्थिति में अधिवक्ता समीप स्थित बिस्कोमान भवन में प्रैक्टिस कर रहे है। सरकार के निर्देश के अनुसार आगामी एक नवम्बर से उक्त भवन में धान अधिप्राप्ति शुरू की जाएगी। जिसे लेकर अधिवक्ताओं को भवन खाली करना होगा। अब स्थिति यह है कि अधिवक्ता भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूरा नही होने के कारण अधिवक्ताओं को खुले आकाश में बैठने को मजबूर होना पड़ेगा जिसे लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: October 11, 2023

Tagged in: