न्यूज शेयर करें

महताब अंसारी, कोंच

मृतक:फ़ाइल फोटो

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरारी गांव निवासी एक मजदूर की दिल्ली से गांव आने के क्रम में 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन में देर रात मौत हो गई। आरपीएफ ने ट्रेन से शव को उतरवाकर मृतक के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी है। आरपीएफ़ को स्वजनों के आने का इंतेजार है।
मृतक के स्वजनों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गरारी निवासी 45 वर्ष पिता सुल्तान अंसारी बीते 12 वर्षों से दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी कर रहे थे और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उन्हें शरीर में एसिडिटी की शिकायत आई तो महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर दिल्ली से गांव आने के लिए सोमवार को चल दिए। उनके साथ एक मित्र शेरघाटी के सफर कर रहे थे। बताया गया कि इलाहाबाद(प्रयागराज) पहुंचने के पूर्व उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें उल्टी होने लगी और कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। इसकी सूचनी रेल प्रशासन को मिली। तत्पश्चात शव को आरपीएफ पुलिस ने मिर्जापुर जंक्शन पर उतार लिया। साथ में रहे मित्र को पुलिस ने मृत्तक के स्वजन को फोन करके बुलाने को कहा। खबर की जानकारी मिलते ही स्वजन मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक सत्तार अंसारी बेहद गरीब परिवार से तालुकात रखते थे। गरारी गांव में एक कच्चा मकान है। जहां मृत्तक की पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री रहते हैं। बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। वहीं राशन कार्ड के लाभ नहीं मिल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर घर में मातम छा गया है। ग्रामीण उनके शव का गांव में आने का इंतजार कर रहे हैं।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: January 9, 2024

Tagged in:

,