न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता

प्रखंड अंतर्गत मां तारा नगरी केसपा धार्मिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते रहती है। यहां का अति प्राचीन तारा देवी मंदिर, भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं सूर्य मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। यही कारण है कि विदेशी पर्यटकों को यंहा खींचकर ले आती है। फ्रांस से पर्यटकों की टोली पर्यटक संचालक राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को केसपा गांव भ्रमण पर आ रहा है। केसपा के बाद बोहिया में जाकर सभी पर्यटक यंहा की खेतीबारी को देखे और समझेंगे। पर्यटकों के आने की सूचना के बाद अतिथि देवो भवः की संस्कृति को आत्मसात करते हुए ग्रामीण उनके स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय ग्रामीण हिमांशु शेखर ने बताया पर्यटकों के अगवान पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी का स्वागत किया जाएगा। मंदिर के समीप संचालित बच्चों द्वारा भी स्वागत की तैयारी की गई है। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, भजन आदि गीत संगीत की भी प्रस्तुति दी जाएगी। पर्यटकों के स्वागत मे ग्रामीण कलाकार डा. सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, रघुवेन्द्र शर्मा, राहुल कुमार, वार्ड सदस्य मुन्ना शर्मा, पिंकू शर्मा, प्रो अरुण शर्मा, विक्रम कुमार आदि ग्रामीण तैयारी में जुटे हैं।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 16, 2023

Tagged in:

,