मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ओपी से थाना बने गहलौर थाना का एसएसपी ने किया उद्घाटन, नक्सली गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण का दावा

On: Wednesday, February 28, 2024 4:25 PM

गया: गया जिले के नीमचक बथानी अनुमंडल में सुचारू रूप से कार्यरत गेहलौर ओपी को थाना बनाने के बाद, शुक्रवार को एसएसपी आशीष भारती ने इसका उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य नक्सली गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण, अवैध उत्खनन / परिवहन एवं पुर्ण शराब बंदी को सख्ती से लागू करने है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गेहलौर थाना का क्षेत्रफल 14 कि०मी० है, जिसमें गेहलौर पंचायत के सभी गाँव तथा धुसरी गाँव शामिल हैं। इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का असर देखा जाता है, जिससे लोगों को आतंक और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, अवैध उत्खनन / परिवहन एवं पुर्ण शराब बंदी का पालन नहीं किया जाता है, जिससे राज्य को आर्थिक हानि होती है।

एसएसपी ने कहा कि गेहलौर थाना बनने से इस क्षेत्र में पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी, जिससे अपराध नियंत्रण में सुधार, विधि-व्यवस्था में स्थिरता और जन सुविधा में वृद्धि होगी। वह कहा कि गेहलौर थाने में थानाध्यक्ष के अलावा प्रयाप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पदस्थापित किए गए हैं।

उद्घाटन के अवसर पर, एसएसपी ने गेहलौर के लोगों से अपील की कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें, और किसी भी अपराध या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखती है, और उनकी शिकायतों को तत्काल निपटारा करेगी।

गेहलौर के लोगों ने एसएसपी का अभिनंदन किया, और उन्होंने कहा कि थाना बनने से उन्हें बहुत राहत मिली है। वे कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगो को अतरी थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और उनकी समस्याओं का समाधान जल्दी होगा।

गेहलौर थाना का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो गया जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। इससे उम्मीद है कि इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण, अवैध उत्खनन / परिवहन एवं पुर्ण शराब बंदी को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |