मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत 

On: Tuesday, December 23, 2025 5:03 PM

गया। चाकंद थाना क्षेत्र के बिथो गांव में मंगलवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में अचानक लगी आग से झुलसकर एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों की पहचान गांव निवासी सरयू साव के पुत्र प्रमोद साव और उनकी पत्नी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार प्रमोद साव अपने घर में पत्तल बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान घर में विद्युत चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की लपटों में फंसे प्रमोद साव और उनकी पत्नी बाहर निकल नहीं सके और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन व ग्रामीण कुछ कर पाते, इससे पहले ही दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही चाकंद थाना के थानाध्यक्ष शिवम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही जदयू नेता डॉ. जितेंद्र कुमार दास भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से बात करते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर से पीड़ित परिवार को शीघ्र आपदा मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक दंपति के पीछे दो पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है। फिलहाल प्रशासन आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुटा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन | ब्रेकिंग न्यूज: करियादपूर बाजार पुल के समीप संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी | गया में जमीन मालिकों को बड़ी राहत: 12–13 साल से रोक सूची में फंसी 6 जमीनें हुईं मुक्त | वायरल वीडियो पर जीतनराम मांझी का तीखा पलटवार, बोले— “मुसहर के बेटे को अब न बदनाम किया जा सकता है, न गुमराह” |