
गया। खिजरसराय प्रखंड के उजौली पंचायत अंतर्गत खेड़ा गांव में मंगलवार सुबह हुई दर्दनाक घटना में तीन युवकों की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी में हादसे के कारणों को स्पष्ट किया गया है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही से इनकार किया गया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे ग्राम खैरा (पंचायत–उचौली), प्रखंड–खिजरसराय, जिला–गया में नीतीश कुमार (28 वर्ष), गोलू कुमार (26 वर्ष) एवं राजा कुमार उर्फ सत्येंद्र (22 वर्ष) की करंट लगने से मृत्यु हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दो युवकों की मौत रास्ते में ही हो गई, जबकि तीसरे की मौत में इलाज के दौरान हुई। तीनों मृतक स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। नीतीश कुमार और गोलू कुमार आपस में चचेरे भाई थे। घटना के बाद खेड़ा गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रशासनिक जांच में क्या सामने आया
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, मानपुर (गया) ने स्थल निरीक्षण एवं स्थानीय सहायक विद्युत अभियंता, खिजरसराय की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि घटना के समय किसी भी प्रकार का 11 केवी अथवा एलटी लाइन टूटने का मामला सामने नहीं आया है।
प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक बिना सूचना एवं अवैध रूप से एलटी सर्विस वायर (चाइनीज तार) को 11 केवी खिजरसराय ग्रामीण फीडर के ऊपर से पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा एलटी तार को 11 केवी लाइन के ऊपर फेंके जाने से वह विद्युत प्रवाह के संपर्क में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य युवक भी करंट की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की जान चली गई।
तार टूटने की खबरों को किया गया खारिज
जिला प्रशासन ने कुछ समाचार पत्रों एवं डिजिटल मीडिया में प्रकाशित उस जानकारी को निराधार बताया है, जिसमें हाईटेंशन तार टूटने से हादसा होने की बात कही गई है। प्रशासन के अनुसार, घटना के दौरान कोई भी विभागीय एचटी या एलटी लाइन क्षतिग्रस्त नहीं हुई और न ही 11 केवी तार टूटने से यह हादसा हुआ।






