गया। लगभग एक वर्ष से पुलिस को चुनौती दे रहा कुख्यात कॉन्ट्रैक्ट किलर और 50 हजार का इनामी अपराधी अमर कुमार राजा उर्फ बाबा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। गया जी पुलिस ने उसे गया रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के वक्त वह भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस टीम की रणनीति के आगे उसकी सारी चालें नाकाम रहीं।
इमामगंज के एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि अमर उर्फ बाबा लंबे समय से जिले की टॉप-टेन वांटेड सूची में शामिल था। पुलिस उसकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी, क्योंकि वह कई गंभीर मामलों में वांछित रहा है। लगातार छापेमारी के बावजूद वह पिछले एक वर्ष से पुलिस को भ्रमित कर फरारी काट रहा था।
सुपारी लेकर हत्या करना था उसका पेशा
अमर उर्फ बाबा मूल रूप से बोधी बीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वह वर्षों से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग में सक्रिय रहा है और कई मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है। हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों ने उसे इलाके का बेहद खतरनाक अपराधी बना दिया था।
महिला हत्या कांड में था मुख्य आरोपी

एसडीपीओ ने खुलासा किया कि दिसंबर 2024 में बोधी बीघा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले (कांड संख्या 79/24) की जांच के दौरान अमर का नाम सामने आया। इस जांच ने पुलिस को चौंका दिया था, क्योंकि महिला की हत्या किसी बाहरी विवाद में नहीं, बल्कि पति द्वारा कराए गए सुपारी किलिंग का परिणाम थी।
पति ने अमर उर्फ बाबा को अपनी पत्नी की हत्या के लिए 35 हजार रुपये टोकन मनी दी थी, जिसके बाद अमर ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया। इस केस में वह मुख्य आरोपी था और तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी।
गिरफ्तारी से कई मामलों की गुत्थियां सुलझने की उम्मीद
अमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके पुराने आपराधिक नेटवर्क, हथियार आपूर्तिकर्ताओं और अन्य सहयोगियों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक उसकी निशानदेही पर कई लंबित मामलों में भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।






