मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

चचेरे भाई ने शराब पार्टी में युवक को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर खुद किया कबूल

On: Friday, October 3, 2025 12:59 AM

गया। विजयादशमी की देर शाम गयाजी में शराब पार्टी के दौरान चचेरे भाई ने युवक को 4 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से कहा– “मैंने अपने भाई को मार दिया है।”

घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम राजेश है। पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के बाद मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। कमरे से खून से सना शव, चार खोखे और देसी कट्टा भी जब्त किया गया है।

संपत्ति विवाद से उपजी दुश्मनी

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दीपक को आरोपी के चाचा द्वारिका प्रसाद ने करीब 35 साल पहले गोद लिया था। द्वारिका ने ही अपनी वसीयत में सारी संपत्ति दीपक के नाम कर दी थी।

बताया जाता है कि द्वारिका प्रसाद का एक गेस्ट हाउस था, जिसे दीपक किराए पर देकर खर्च चलाता था। राजेश को इसी बात की चिढ़ थी। उसे उम्मीद थी कि संपत्ति का कुछ हिस्सा उसके हिस्से में भी आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी नाराजगी ने आखिरकार खून-खराबे का रूप ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, विजयादशमी की शाम राजेश ने दीपक को शराब पार्टी के बहाने घर बुलाया। दोनों ने जमकर शराब पी। जब दीपक नशे में धुत्त हो गया तो राजेश ने पहले से रखे कट्टे से उसके सीने में 4 गोली दाग दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद राजेश खुद शेरघाटी थाना पहुंचा और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।ट्रेनी DSP सह शेरघाटी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि हत्या की वजह फिलहाल संपत्ति विवाद प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आए पांच युवक, चार की मौत | ब्रेकिंग न्यूज: गया में विजयादशमी की रात दुर्गा पंडाल में डांस कर रहे युवक को गोली मारकर हत्या, आरोपी बाइक छोड़कर फरार – भीड़ ने बाइक तोड़ी | चचेरे भाई ने शराब पार्टी में युवक को 4 गोली मारकर उतारा मौत के घाट, थाने पहुंचकर खुद किया कबूल | ब्रेकिंग न्यूज़: तीन किशोरियां फल्गु नदी में डूबीं, दो सुरक्षित बचाई गईं, एक की मौत – तलाश जारी | फतेहपुर: बच्चों को मेले घुमाने की तैयारी में था पिता, नहाने के दौरान आहर में डूबकर जान गंवाई | फतेहपुर में दुर्गा पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम में फंसे वाहन, सीओ-थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा | 50 लाख से बनेगा कन्या विवाह मंडप, लेकिन युवाओं द्वारा सड़क और पुल की मांग पर विधायक ज्योति देवी बोलीं नहीं चाहिए आपका वोट | राष्ट्रपिता गांधी एवं शास्त्री के बताए मार्ग पर चलकर ही देश महान व मजबूत बनेगा: सत्येंद्र नारायण | भारत स्काउट और गाइड ने टिकारी में मनाई गांधी-शास्त्री जयंती, चलाया स्वच्छता अभियान | गया में गैलेंट इंडिया फाउंडेशन ने नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन और गांधी-शास्त्री जयंती मनाई |