फतेहपुर से बड़ी खबर—नगर पंचायत वार्ड संख्या 5 निवासी 55 वर्षीय इंद्रन मांझी की शनिवार देर शाम सोहजना नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंद्रन मांझी बाजार से लौटते वक्त नहर पार कर रहे थे। तभी अचानक पैर फिसला और वे सीधे गहरे पानी में जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंद्रन मांझी काफी देर तक पानी में तड़पते रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े और किसी तरह शव को बाहर निकाला।
इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस और सीओ अमिता सिन्हा भी मौके पर पहुँचे और जांच में जुट गए। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।





