✍️ देवब्रत मंडल
गया रेलवे स्टेशन पर चल रहे ऑपरेशन “नन्हें फरिश्ते” के तहत रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित रूप से चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार, गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गश्त के दौरान पुलिस की नजर एक नाबालिग लड़की पर पड़ी, जो अकेली और गुमसुम बैठी थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह थाना व जिला शेखपुरा (बिहार) की निवासी है। परिजनों से नाराज होकर वह बिना बताए घर से निकल गई थी और फिलहाल वापस नहीं जाना चाहती थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस ने तत्काल रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, गया को सूचना दी। सूचना मिलने पर हेल्प डेस्क की सुपरवाइजर सुरभि कुमारी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। बाद में यूनिट प्रभारी मोनिका कुमारी द्वारा नाबालिग को बेहतर देखभाल और संरक्षण के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया।