मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया जंक्शन पर फुटओवर ब्रिज के नीचे डरी-सहमी बैठी थी बालिग लड़की, फिर आरपीएफ ने जो किया…

On: Sunday, August 17, 2025 7:51 AM

✍️ देवब्रत मंडल

गयाजी: गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन डिग्निटी के तहत त्वरित कार्रवाई कर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। आरपीएफ ने घर से नाराज होकर स्टेशन पहुंची एक 18 वर्षीय बालिग लड़की को सुरक्षित परिजनों को सौंपकर संभावित अनहोनी को टाल दिया।

रविवार 17 अगस्त को सहायक उप-निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला और उप-निरीक्षक धीरेंद्र कुमार प्लेटफॉर्म संख्या 06/07 पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान मिडिल फुटओवर ब्रिज के नीचे एक युवती डरी-सहमी बैठी मिली। संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम और पहचान बताते हुए कहा कि वह गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र के डिधौरा गांव की रहने वाली है और उम्र लगभग 18 वर्ष है।

लड़की ने बताया कि घर पर माता-पिता की डांट-फटकार से वह मानसिक रूप से परेशान थी और इसी कारण बिना किसी को बताए घर से निकल आई थी। उसने आगे बताया कि उसका इरादा अपने बड़े भाई के पास देहरादून जाने का था।

आरपीएफ ने बरती संवेदनशीलता

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने तुरंत महिला प्रधान आरक्षी इन्दु सिन्हा को बुलाया। उन्होंने युवती को भरोसा दिलाया और सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट लाया। इसके बाद युवती के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही उसके माता-पिता आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। आरपीएफ अधिकारियों ने परामर्श देने के बाद लड़की को सकुशल माता-पिता के हवाले कर दिया।

ऑपरेशन डिग्निटी की भूमिका

आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन डिग्निटी का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना तथा उन्हें अपराध या तस्करी जैसी घटनाओं से बचाना है। गया जंक्शन पर हुई यह कार्रवाई इस अभियान की सफलता का एक और उदाहरण बनी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |