मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया शहर के अशोक विहार कॉलोनी की रहनेवाली अर्चना मिश्रा ने जिला स्कूल और अपने परिवार का नाम रौशन की, मान्यता वर्मा चाहती हैं न्यायिक सेवा करना

On: Tuesday, March 25, 2025 2:27 PM

देवब्रत मंडल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया है। जिसमें गया शहर के प्लस टू जिला स्कूल की छात्रा अर्चना मिश्रा ने कला(आर्ट्स) बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ साथ परिवार का नाम रोशन की है।
अर्चना की इस सफलता पर जहां स्कूल प्रबंधन हर्षित है। वहीं घर परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है। अर्चना मिश्रा ने 468/500 अंक प्राप्त की है। प्राप्तांक प्रतिशत 93.65 है। बता दें कि आर्ट्स में टॉप-5 में कुल 13 छात्रों ने जगह बनाई है। जिसमें 9 लड़कियां और चार लड़के हैं। जिसमें अर्चना मिश्रा 5 वें स्थान पर है।

अर्चना के पिता दीनानाथ मिश्रा गया शहर के होटल गर्व में नौकरी करते हैं। जो पुत्री अर्चना की सफलता से काफी खुश हैं। अर्चना दीनानाथ मिश्रा की सबसे छोटी बेटी है। दो और बेटियां हैं। जिसमें एक साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रही हैं, जबकि दूसरी पुत्री एचडीएफसी लाइफ में सेवा दे रही हैं। अर्चना के पिता श्री मिश्रा से जब पूछा गया कि अर्चना अब आगे क्या पढ़ना और बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि बेटी जिस क्षेत्र में जाना चाहेगी, उसके लिए हमारा परिवार तैयार है।

वहीं दूसरी ओर जिला स्कूल गया के शिक्षक सह एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा की बेटी मान्यता वर्मा ने जगजीवन कॉलेज से आर्ट्स में 442 मार्क्स (88.4%) लाई है। मान्यता वर्मा शुरू से ही मेधावी रही है। ज्ञान भारती वर्ल्ड स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक में 95 प्रतिशत लाई थी। इसके बाद इंटर जगजीवन कॉलेज से कर रही थी। साथ ही साथ एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट भी की है। जो CLET का तैयारी कर न्यायिक सेवा में जाना चाहती है। इसके लिए दिसंबर में एग्जाम भी दे चुकी थी। जिसमें भी मान्यता का प्रदर्शन बेहतर था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |