फरार आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दिया निर्देश

टिकारी संवाददाता: मगध रेंज आईजी क्षत्रनील सिंह एवं एसएसपी आनंद कुमार शुक्रवार को सेना के जवान हवलदार प्रवीण शर्मा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में टिकारी पहुंचे। वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम महमन्ना स्थित घटनास्थल पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं जांच व पूछताछ की। इसके बाद वंहा से लौटकर टिकारी होते हुए पुरा थाना पहुंचे। जंहा आईजी ने दिवंगत प्रवीण के पिता एवं घटना के समय प्रवीण के साथ रहे परिवार के सदस्य मंटू कुमार से एक एक कर घटना की जानकारी लेते हुए जांच बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की। साथ ही वहीं घटना के समय भ्रमणशील डायल 112 की टीम से भी पूछताछ की। आईजी सिंह ने टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार एवं आईओ कन्हैया कुमार से प्राथमिकी में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली।

इस क्रम में आईजी द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। पूरा के बाद सीधे टिकारी थाना पहुंचे और काफी देर तक घटना और अनुसंधान के सवाल पर पुलिस अधिकारियों के साथ गहन व गंभीर चर्चा की। आईजी सिंह ने पुलिस गिरफ्त से बाहर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने सहित जांच बिंदु निर्देशित करते हुए देर शाम वापस मुख्यालय लौट गए। आईजी व एसएसपी के साथ एएसपी जावेद अनवर अंसारी, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, सर्किल इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे।
9 मार्च को प्रवीण शर्मा की हुई थी मौत


जानकारी हो कि पिछले सात मार्च को टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना ग्राम के समीप सेना के जवान पुरा ग्राम निवासी प्रवीण शर्मा पर रात्रि में जानलेवा हमला हुई थी। घटना में जख्मी प्रवीण की मिलिट्री अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रवीण के पिता की लिखित शिकायत पर महमन्ना ग्राम के 6 लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिनमे अबतक चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं स्वजनों द्वारा 14 बार काल के बाद भी डायल 112 की पुलिस द्वारा मदद नही करने का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान उक्त आरोप को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने गहन पूछताछ की।