मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया टाउन में लाई जा रही 265 पेटी में रहे 5472 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद, जानें कौन कौन माफिया हैं शामिल

On: Sunday, March 16, 2025 11:19 AM

देवब्रत मंडल

गया में होली के मद्देनजर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ मद्यनिषेध विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रिय रंजन के निर्देश पर उत्पाद थाना सदर, गया द्वारा फतेहपुर-डुमरीचट्टी मुख्य मार्ग पर एक छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें दो पिकअप वाहनों से 265 पेटी में रखी 5472 बोतल विदेशी शराब एवं बीयर जब्त की गई। यह खेप गया टाउन में खपाने के लिए लाई जा रही थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।

सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि गया में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद छापेमारी की योजना बनाई गई और विशेष टीम को इस अभियान में लगाया गया। कार्रवाई के दौरान दो महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहनों को रोका गया, जिनकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। जब्त किए गए वाहनों में एक का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-06-GA-8129 (चेसिस नंबर ZN2GHKD1C29795, इंजन नंबर GHD1C23425) और दूसरे का रजिस्ट्रेशन नंबर BR-02-GC-8837 (चेसिस नंबर ZN2TNKP1A13759, इंजन नंबर TNP1A11396) पाया गया।

बरामद शराब की कुल मात्रा 2640.000 लीटर है, जिसमें 5472 बोतलें शामिल हैं। शराब तस्करी में संलिप्त पांच मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जो छापेमारी के दौरान फरार हो गए। इनकी पहचान रंजीत यादव (32 वर्ष, निवासी बगई, थाना गुरपा), सतीश कुमार (30 वर्ष, निवासी गमहरी, थाना फतेहपुर), विकास साव (38 वर्ष, निवासी डुमरचट्टी, थाना फतेहपुर), राजनीश कुमार उर्फ गांधी (32 वर्ष, निवासी डुमरवट्टी, थाना फतेहपुर) और उदय कुमार (25 वर्ष, निवासी असुरैन, थाना टनकुप्पा) के रूप में हुई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस पूरे अभियान में मद्यनिषेध विभाग के कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल थे। छापेमारी दल का नेतृत्व निरीक्षक उमेश चंद्र राय ने किया, जबकि सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार, मद्यनिषेध सिपाही विजय कुमार और विकास कुमार, साथ ही सैप एवं गृहरक्षक बल की टीम ने भी इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार |