रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा , डुमरिया

होली पर्व को लेकर मैगरा थाना परिसर में थाना प्रभारी सौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से शांति और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की और कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अशांति या अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि यदि कहीं कोई शरारती तत्व उपद्रव करता है या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना तुरंत सेक्टर पदाधिकारी या पुलिस को दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि होली के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन और रंगों के त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बैठक में पूर्व प्रमुख रामचंद्र प्रसाद, पवन कुमार, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, पिंकू लाल, महेंद्र दास, महेंद्र साव, मनोज मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।