मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

नाबालिग से छेड़खानी के खिलाफ भाकपा माले का टिकारी में प्रतिवाद मार्च

On: Tuesday, February 11, 2025 4:58 PM

टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना अंतर्गत नीमसर बाजार सीमेंट लाने गई एक नाबालिग बच्ची से दुकानदार द्वारा छेड़खानी करने की घटना के विरोध में मंगलवार को भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला। अंदर किला से निकला प्रतिवाद मार्च पूरे शहर में सरकार के विरूद्ध माले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। मार्च के बाद माले नेताओं ने पुलिस अधिकारीयों से मिलकर घटना को लेकर आक्रोश जाताया और दोषी के बिरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। माले नेताओं ने पुलिस को बताया कि गिरफ्तार आरोपित पहले भी छेड़खानी जैसी कुकृत्य कर चुका है व विकृत मानसिकता  व्यक्ति है।

मार्च का नेतृत्व कर रही ऐपवा के जिला सचिव रीता बर्णवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है। भाजपा समर्थित नीतीश राज में बेटियां सुरक्षित नही है। उन्होंने दोषी विपिन शर्मा के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा देने की मांग की। माले के जिला कमिटी सदस्य रवि कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है और बेटियां असुरक्षित है। मार्च में सुरेन्द्र यादव, रोहन यादव, रामजी दास, हरि मांझी, संजय राम, संतोष कुशवाहा, मुरारी दास, गीता देवी, दीनकर, संजय मांझी, अलोक यादव, राजबल्लभ यादव आदि बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |