मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यूजर्स को किया गया जागरूक, खासकर बच्चों और युवाओं को

On: Tuesday, February 11, 2025 3:58 PM

गया: “साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए” थीम के तहत सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन मंगलवार को जिला सूचना विज्ञान केंद्र, गया द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें इंटरनेट सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

साइबर सुरक्षा पर जागरूकता की पहल

हर साल फरवरी के दूसरे सप्ताह के मंगलवार को मनाया जाने वाला सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदाराना उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है, खासकर बच्चों और युवाओं के बीच।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता (विशेष) अनुग्रह नारायण सिंह रहे, जिनका जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विवेक कुमार और अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इंटरनेट: सुविधा के साथ चुनौतियां भी

स्वागत भाषण में डीआईओ विवेक कुमार ने साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट एक शक्तिशाली माध्यम है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध, डेटा चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग जैसी चुनौतियां भी बढ़ी हैं।

मुख्य अतिथि अनुग्रह नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा—
“इंटरनेट का सही और सतर्क उपयोग बेहद जरूरी है। साइबर सुरक्षा और डिजिटल प्राइवेसी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए इस तरह के वर्कशॉप का आयोजन एक प्रभावी कदम है।”

कार्यक्रम में रही युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-युवा उपस्थित रहे। अंत में अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्ष राज ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर असित राज, पियूष रंजन, परविंदर कुमार, शिवेंद्र कुमार मालवीय, प्रीतम कुमार, राजन कुमार, निरंजन कुमार, अश्विनी पाठक, राजेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
57335 लोगों के राशनकार्ड होने वाले हैं निरस्त, विभाग कर चुकी है तैयारी | वजीरगंज-फतेहपुर रोड पर दर्दनाक हादसा: दोस्त के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत | फतेहपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट नीचे गड्ढे में गिरा, छह घायल; दो को गया रेफर | अतिक्रमण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: जेसीबी से चार मकानों के अवैध हिस्से हटे, गांव का रास्ता बहाल | नाना के अंतिम संस्कार से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, तीरमा आहर के पास अनियंत्रित होकर गिरी बाइक | गया में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी खौफनाक वारदात: युवक के हाथ-पैर बांधकर गर्दन में मारी गोली, इलाके में दहशत | गया के युवाओं के लिए बड़ा मौका: जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन | टिकारी–खैरा–कोंच मुख्य पथ की मरम्मत में करप्शन की बू, सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी पिच | दिल्ली में अंतर-मंत्रालयीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट में टिकारी की दिव्य ज्योति ने जीता रजत पदक, राष्ट्रपति भवन में हुई सम्मानित | फतेहपुर में युवक की संदिग्ध मौत पर बवाल, 6 घंटे जाम — परिजनों ने मद्य निषेध टीम पर लगाया पिटाई कर हत्या का आरोप, विभाग ने बताया बेबुनियाद |