मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सीयूएसबी के 28 पीजी कार्यक्रमों में 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

On: Wednesday, February 5, 2025 4:02 PM

टिकारी संवाददाता: आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीयूईटी-पीजी-2025 के माध्यम से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 28 स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रही है । सीयूएसबी और सीयूईटी-पीजी-2025 में भाग लेने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) द्वारा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने सीयूएसबी में नामांकन के लिए अभियर्थियों से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दी है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पाठ्यक्रमों और पात्रता मानदंडों के बारे में विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 08 फरवरी, 2025 को या उससे पहले https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पेन ने बताया कि पाठ्यकर्यों के विवरण सीटों की संख्या सहित इस प्रकार है; एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स (45), एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलॉजी (45), एमए / एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एम.कॉम. (45), एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), एमए सोशियोलॉजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनॉमिक्स (45), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40)।
उप कुलसचिव सह शैक्षणिक और परीक्षा कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत करना आवश्यक है। भारत के परीक्षा केंद्रों में आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) सामान्य के लिए 1400 रुपये, ओबीसी-एनसीएल / जनरल-ईडब्ल्यूएस /- के लिए 1200 रुपये एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 1100/- और पीडब्ल्यूबीडी के लिए 1000/- रुपये। अतिरिक्त टेस्ट पेपर (प्रति टेस्ट पेपर) की फीस सामान्य के लिए 700/- रुपये और अन्य श्रेणियों के लिए 600/- रुपये है। भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक के लिए आवेदन शुल्क 7000/- रुपये और अतिरिक्त पेपर के लिए 3500/- रुपये है | 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच पूरे देश में और एनटीए द्वारा निर्धारित विदेशों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार admission@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 9472979367, 0631-2229512, 2229513, 2229514, 2229515 तथा 2229518 पर कॉल भी कर सकते हैं

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |