मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

एम्बुलेंस पलटने के बाद ईएमटी की हत्या मामले में पुलिस दबिश से घबराकर दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

On: Tuesday, February 4, 2025 4:47 PM

नीमचक बथानी: एम्बुलेंस पलटने के बाद ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों ने आखिरकार पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार छापेमारी के चलते अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

28 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे ढकनी बी गांव में मरीज लाने गई एक एम्बुलेंस वापस लौटते समय पलट गई थी। इस घटना से गुस्साए मरीज के परिजनों ने एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य हत्या के बाद एम्बुलेंस चालक द्वारा 7 नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने कसा शिकंजा, चार आरोपी पहले ही जेल में

पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, तीन अन्य आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

पुलिस दबिश से बढ़ा दबाव, दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण

फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता देख हीरा राजवंशी और पिंटू राजवंशी, दोनों निवासी ढकनी बी गांव, ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की लगातार दबिश और ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराकर इन दोनों आरोपियों ने खुद को कानून के हवाले करना ही बेहतर समझा।

पुलिस की कार्रवाई जारी, तीसरे फरार आरोपी की तलाश तेज

नीमचक बथानी डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अब तक सात नामजद आरोपियों में से छह की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अब शेष एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश बना रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

न्याय की उम्मीद में पीड़ित परिवार

ईएमटी की नृशंस हत्या से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। पीड़ित परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से परिजनों को उम्मीद जगी है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।

(मगध लाइव के लिए गौरव सिंह की रिपोर्ट)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |