मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

श्रद्धापूर्वक मां सरस्वती की हुई आराधना, ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक होली गायन का आयोजन

On: Monday, February 3, 2025 3:24 PM

टिकारी संवाददाता: बसंत पचंमी के शुभ अवसर पर सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना व आराधना किया गया। प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी शैक्षणिक, सामाजिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम धाम से पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने पूरे भक्ति भाव से सुबह में मंदिरों में पूजा अर्चना की और उसके बाद अपने शैक्षणिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना और आराधना की। इस अवसर पर छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर वसंतोत्सव का स्वागत करते हुए एक दुसरे को बधाई दी। शहबाजपुर में संचालित रामाकान्ति ए एन एम ट्रेंनिग स्कूल में विल्कुल अलग अंदाज में सरस्वती पूजा समारोह आयोजित किया गया। एक प्रशिक्षणर्थी लड़की ही माँ सरस्वती की वेशभूषा यानी साक्षात सरस्वती का रूप धारण की और अन्य प्रशिक्षणर्थियों उसका विधिवत पूजा अर्चना किया। टिकारी सहित पंचानपुर, टिकारी शहर, मउ बाजार, पंचानपुर आदि जगहों पर अलग अलग पूजा समिति द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूम धाम से किया गया। वंही इस अवसर पर प्रखंड के रकसिया ग्राम में पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद के आवास पर ग्रामीण मंडली द्वारा शानदार पारंपरिक होली गायन का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त बीडीओ अरुण सिंह, अमेरिका सिंह, रघुवंश मणि सिंह, मनु सिंह, रामपति यादव, गिरीश दांगी, संजय कुमार आदि ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ एक से बढ़कर होली गायन की प्रस्तुति दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड | ✍️पाठकों की कलम से: क्रांति से दफ्तर तक: एक ‘स्थगित क्रांतिकारी’ की दास्तां | सोना लूटकांड: रक्षक ही बने भक्षक; आधी हकीकत, आधा फसाना और पुलिस की साख पर दाग |