देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत गया अभियंत्रण विभाग में आईओडब्ल्यू(कार्य निरीक्षक) अभियंता योगेंद्र प्रसाद शर्मा को रेलकर्मियों ने सेवानिवृत्त पश्चात भावभीनी विदाई दी।
गया रेलवे स्टेशन के आईओडब्ल्यू कार्यालय में आयोजित समारोह में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष स्टेशन मैनेजर मिथिलेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। आईओडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारियों ने वाईपी शर्मा की विदाई को लेकर भव्य आयोजन किया था। यहां मौजूद सारे कर्मचारियों का कहना था कि आज तक इतने भव्य तरीके से किसी रेलकर्मी को शायद ही सेवानिवृत्त होने के पश्चात विदाई दी गई होगी।
बता दें कि सेवानिवृत्त श्री शर्मा गया के जिम्मे लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी एरिया में रेलकर्मियों के आवास के अलावा विकासोन्मुखी कार्य था। इसके पहले भी श्री शर्मा लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के लिए कार्य कर चुके हैं।
इधर, हाल ही में कर्मचारियों के आवासों का सर्वेक्षण करने का कार्य बेहतर तरीके से किया था। वहीं अतिक्रमण हटाने में इनका कार्य सराहनीय रहा। विदाई समारोह में उपस्थित रेलकर्मियों ने श्री शर्मा के स्वस्थ रहते हुए पारिवारिक जीवन को सरल तरीके से व्यतीत करने की ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर एडीएन ऑफिस के कई कर्मचारी मौजूद रहे।