मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

सब्जी उत्पादक किसानों का अनाधिकृत व अवैध चुंगी वसूली पर फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

On: Wednesday, January 29, 2025 3:17 PM

टिकारी संवाददाता: शहर के बेलहड़िया मोड़ पर डाकबंगला के सामने लगने वाला सब्जी मंडी में अवैध तारीख से चुंगी वसूली करने वाले लोगो के खिलाफ सब्जी उत्पादक किसानों का बुधवार की सुबह गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित शब्जी विक्रेताओं ने सड़क पर हरी शब्जी का टोकरी रखकर विरोध प्रदर्शन किया। विक्रेताओं का नेतृत्व कर रहे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सह किसान लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा मंडी में चुंगी वसूली के लिए डाकबंगला में तैनात विभागीय अनुसेवक को अधिकृत किया गया है। लेकिन अनुसेवक से सांठ गांठ कर असामाजिक व उपद्रवी किस्म के लोगो द्वारा निर्धारित दर से अधिक रुपया चुंगी के रूप में वसूली की जा है। नाजायज वसूली का विरोध करने पर उपद्रवियों द्वारा मारपीट व गाली गलौज की जाती है।

पिछले सोमवार को एसडीएम सुजीत कुमार एवं एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल के नेतृत्व में बैठक की गई थी। जिसके बाद चिल्ड्रेन पार्क के समीप मंडी लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन वंहा मंडी संचालन की कोई व्यवस्था नही की गई। कुशवाहा ने अवैध चुंगी वसूली बन्द कराने, मंडी का स्थान व सुविधा सुनिश्चित करने आदि की मांग की। जाम की सूचना पाकर एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, नप ईओ राजेश झा, एसएचओ चंद्रशेखर कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित शब्जी विक्रेताओं को शांत कराकर सड़क जाम को खाली कराया।

वंही अधिकारियों ने अनुसेवक को ही निर्धारित दर पर स्वयं चुंगी वसूली करने का निर्देश दिया। किसी भी तरह की मारपीट व व्यवधान करने पर स्थानीय थाना में शिकायत करने की बात कही ताकि कार्रवाई की जा सके। विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि चुंगी वसूली करने वाले लोग मनमाना चुंगी वसूली करते है। विरोध करने पर मारपीट किया जाता है साथ ही साथ मंडी से सब्जी की खरीद बिक्री करने से रोका जाता है। विक्रेताओं ने अनाधिकृत लोगो द्वारा चुंगी वसूली करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
हम पार्टी के नेता सुरेन्द्र मांझी का महावीर कैंसर संस्थान पटना में इलाज के दौरान निधन; क्षेत्र में शोक की लहर | गया में SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम की समीक्षा बैठक, 1.32 करोड़ से अधिक की सहायता वितरित | महिलाओं की रचनात्मकता और स्वास्थ्य संवाद को समर्पित रहा मगध पुस्तक मेला का दूसरा दिन | ब्रेकिंग न्यूज़: गया के चाकंद में भीषण आगलगी, घर में झुलसकर दंपति की मौत  | बेलागंज में सख्त वाहन जांच, 10 वाहनों से ₹91 हजार का जुर्माना, कई वाहन जब्त | गया के खिजरसराय में करंट से तीन की मौत, प्रशासन ने हाईटेंशन तार टूटने की खबरों को किया खारिज | वज़ीरगंज में जीविका का रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला: 1872 युवाओं का पंजीकरण, 938 को मिला रोजगार प्रस्ताव | आरा–गढ़हनी सेक्शन में मेमू ट्रेन से ट्रैक्टर टकराया, लोको पायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा | गांधी मैदान में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन | अब से कुछ ही देर में गांधी मैदान में सजेगा ज्ञान और संस्कृति का मंच, मगध पुस्तक मेला उत्सव का उद्घाटन |