देवब्रत मंडल
गया जिले में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।
कक्षा 1 से 8 तक के लिए नया समय:
जिले के सभी प्री-स्कूल, सरकारी और निजी विद्यालयों की कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई अब सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगी। इसके साथ ही, सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी इसी समय पर संचालित होंगे।
कक्षा 8 से ऊपर के लिए निर्देश:
कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के लिए कोचिंग संस्थान और विद्यालय सुबह 9:30 बजे के बाद से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक ही संचालित होंगे। यह निर्देश 23 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।