मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया: इमामगंज प्रखंड में “आपका प्रशासन, आपके द्वार” शिविर का भव्य आयोजन

On: Saturday, January 18, 2025 4:59 PM

गया, 18 जनवरी 2025 – गया जिले के सुदूरवर्ती इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत लबाबार के खेल मैदान में “आपका प्रशासन, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत इस शिविर का उद्घाटन गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया। इस मौके पर विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

जनसुविधाओं के लिए विभागीय काउंटरों का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय काउंटरों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली और यह सुनिश्चित किया कि लाभार्थियों को पूरी जानकारी दी जाए। शिविर में विभिन्न योजनाओं से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आयुष्मान कार्ड के लिए 30, भूमि संबंधी मामलों के लिए 60, और स्वास्थ्य शिविर में 300 ओपीडी सेवाएं शामिल थीं। इसके अतिरिक्त, 30 दिव्यांगता कार्ड वितरित किए गए और 40 आवास योजनाओं के आवेदन प्राप्त हुए।

ग्रामीणों को आश्वासन और योजनाओं का लाभ

शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए एक जनता दरबार भी आयोजित किया गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। डीएम डॉ. त्यागराजन ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है कि हर परिवार तक सरकार की हर योजना पहुंचे।”

विशेष योजनाओं पर जोर

डीएम ने पशुपालन विभाग को डोर-टू-डोर पशु उपचार कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया, जिससे 800 से अधिक पशुओं का इलाज किया गया। उन्होंने श्रम विभाग को असंगठित मजदूरों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया। नियोजन कार्यालय द्वारा स्टूडेंट स्टडी किट और टूल किट भी वितरित किए गए।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में 32 विभागों ने अपने स्टॉल लगाए। जिला पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे संबंधित काउंटर पर जाकर अपनी समस्याएं दर्ज कराएं। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों की समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान प्राथमिकता है।”

स्थानीय समस्याओं के समाधान पर चर्चा

इस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे आहार पोखर और सड़क चौड़ीकरण पर चर्चा की गई। डीएम ने इन परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण और प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त का संबोधन

उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह शिविर सरकार और प्रशासन की सोच को दर्शाता है कि हर योजना घर-घर तक पहुंचे।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
ब्रेकिंग न्यूज़ | गया में महिला की गोली मारकर हत्या! टेउसा-सीढ़ रोड पर मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप | गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या | गया में राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त छात्र विशाल राज और उसके भाई का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला, हत्या की आशंका से मची सनसनी | त्योहारों पर रेल व्यवस्था चाक-चौबंद — पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ने खुद लिया हालात का जायजा | बेलागंज में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, गया पुलिस ने दो हथियार तस्करों को दबोचा | गया में चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश | यूरेका इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की रौनक, बच्चों ने रंगोली और चित्रों से सजाई स्कूल प्रांगण | राजगीर थाने में तैनात एएसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह की आशंका | बेलागंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ चार गिरफ्तार | सिंधुगढ़ थाना पुलिस की रातों-रात छापेमारी में ‘साजिश’ का शक, निर्दोष को फंसाने का आरोप; ग्रामीणों में आक्रोश |