मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

प्रधानमंत्री आवास योजना: सर्वे के जरिए पात्र लाभुकों का होगा चयन, प्रक्रिया हुई शुरू

On: Saturday, January 11, 2025 3:50 PM

टिकारी संवाददाता: प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों का सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। आगामी 31 मार्च तक चलने वाले सर्वे का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने केसपा पंचायत के सरफराज बिगहा गांव में शुभारंभ किया। पंचायत के मुखिया कार्यकर्ता अमिताभ कुमार की उपस्थिति में सर्वेयर ने पात्र लाभुकों को विस्तृत ब्यौरा आनलाइन डेटा अपटूडेड किया। मौके पर विधायक डा कुमार ने लाभुकों से वांछित कागजात तैयार रखने की अपील की ताकि समय सीमा के अंदर आनलाइन किया जा सके। वहीं अमिताभ कुमार ने पात्र लाभुकों का किसी भी हाल में लाभ दिलाने की बात कही।

मौके पर मौजूद आवास पर्यवेक्षक मनीष राज ने बताया कि सर्वे कार्य में प्रतीक्षा सूची में छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों को शामिल किया जायेगा। सर्वे का कार्य ग्रामीण आवास सहायक करेंगे। जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक नहीं है। उस पंचायत में रोजगार सेवक या पंचायत सचिव इस कार्य को पूरा करेंगे। प्रखण्ड के सभी पंचायत में सर्वेयर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सर्वेयर को प्रशिक्षण राज्य मुख्यालय की ओर से दी गई है। उन्होंने बताया कि सर्वे का कार्य पूरी तरह से पेपरलेस किया जाएगा। इसमें पेन पेपर से कोई कार्य नहीं किया जाना है। साथ ही उन्होंने स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र के योग्य लाभुकों को चिन्हित कर इस सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को मदद करने की अपील की। सर्वे के दौरान सर्वेयर के रूप में तैनात पीआरएस प्रमोद कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामजी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व सरपंच सुनील चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
रेलकर्मियों से डिजिटल लूटकांड का पर्दाफाश: चौथा और आखिरी अपराधी मो. कैफ गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल और हथियार बरामद | रेलकर्मियों को नहीं मिल रहा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, यूनियन ने जीएम को लिखा पत्र | बिहार में फर्जी RTPS आवेदनों का सिलसिला जारी: गया में ‘बुलेट’ और ‘हवाझुझ’ नाम से फर्जी एप्लीकेशन पकड़े गए | टिकारी में रविवार को 6 घंटे पावर कट, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप | टिकारी में एकल अभियान संच के मासिक अभ्यास वर्ग में गतिविधियों पर चर्चा | राष्ट्रीय खेल दिवस: टिकारी के पीएमश्री बालिका विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया उत्सव | श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी जागृति यात्रा का गया में भव्य स्वागत | वियतनाम में चमका वजीरगंज का नाम, डॉ. सुबोध कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘होमियो लीजेंड अवॉर्ड’ | गया जंक्शन पर सीनियर डीसीएम का औचक निरीक्षण, फूड स्टॉल संचालकों को मिली सख्त चेतावनी | रेल पुलिस ने गया जंक्शन पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब किया बरामद |