मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

वंदे भारत ट्रेन में यात्री का छूट गया था महंगा लैपटॉप व सामान, गया में आरपीएफ ने बरामद कर लौटाया

On: Saturday, January 4, 2025 4:28 PM

देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ‘आपरेशन अमानत’ से कई यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है। अब जरा सोचिए कि यदि आप सफर पर हैं और आपका बेशकीमती और महत्वपूर्ण वस्तु ट्रेन में छूट जाए और आप निर्धारित स्टेशन पर उतर गए हों तो आप कितने परेशान हो जाएंगे। नाउम्मीदी के बीच यदि आप को छूट गया सामान आरपीएफ के इस अभियान के तहत लौटा दिया जाता है तो आपके चेहरे पर मुस्कान तो होगी ही, साथ ही इसके लिए आप आरपीएफ को इस नेक काम के लिए आभार जरूर व्यक्त करेंगे। एक ऐसा ही वाकया हावड़ा-गया वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री के साथ हुई। गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि 22303 बंदे भारत (हावड़ा-गया) में एक यात्री का छुट्टा हुआ पौने दो लाख रुपए के मूल्य के लैपटॉप बैग आरपीएफ गया पोस्ट के द्वारा प्राप्त किया गया और ऑपरेशन अमानत’ के तहत यात्री को सुपुर्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 04 जनवरी को गाड़ी संख्या 22303 बंदे भारत के यात्री सक्षम जैन पिता धीरेन्द्र कुमार जैन पता 152/6 सालकिया स्कूल रोड, हावड़ा, थाना गोलाबाडी, जिला हावड़ा( पश्चिम बंगाल ) हावड़ा से पारसनाथ तक C-7 में यात्रा पर थे। जो पारसनाथ स्टेशन पर उतर गए परंतु उनका काला रंग का पिट्ठू बैग में रहा एचपी कंपनी का लैपटॉप कोच में ही छूट गया। जिसकी सूचना मिलते ही गया जंक्शन पर जब वंदे भारत ट्रेन आई तो आरपीएफ के अधिकारी और जवानों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बैग को प्राप्त किया गया।

शिकायतकर्ता को सूचना दी गई के आलोक में शिकायत कर्ता अपने पिता के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पहुंचे। सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा सत्यापन के उपरांत बैग में रखे लैपटॉप और चार्जर और अन्य चार्जर, पावर बैंक चाबी का गुच्छा और अन्य सामान को सही सलामत सुपर्द कर दिया गया। यात्री के द्वारा आरपीएफ गया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। खुशी खुशी सामान लेकर अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक | गया में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख की विदेशी शराब जब्त, वैशाली का ट्रक चालक गिरफ्तार | गयाजी में सरकारी क्वार्टर में ASI ने सल्फास खाकर दी जान, स्वास्थ्य तनाव या कोई और वजह? पुलिस तलाश में जुटी |