देवब्रत मंडल
गया: गया नगर निगम ने आज अपने सभाकक्ष में सफाईकर्मियों को शीतकालीन ट्रैक सूट और गर्मी के लिए ड्रेस वितरित किए। कार्यक्रम में महापौर, नगर आयुक्त, और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य सफाईकर्मियों की सर्दियों में सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। महापौर ने इस अवसर पर सफाईकर्मियों को “स्वच्छता योद्धा” बताते हुए कहा कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सफाईकर्मी निगम की रीढ़ हैं और उनके परिश्रम के बिना शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि यह पहल सर्दियों में सफाईकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है।
कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 1100 सफाईकर्मियों को ट्रैक सूट और ड्रेस वितरित किए गए। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि निगम ने पिछले चार-पांच वर्षों से लंबित सेवांत लाभ के मामलों को तेजी से सुलझाने का काम किया है और सफाईकर्मियों के हित में भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। गया नगर निगम की इस पहल को सभी ने सराहा, इसे सफाईकर्मियों के लिए एक सकारात्मक और लाभकारी कदम बताया।