मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

गया नगर निगम ने सफाईकर्मियों को वितरित किए शीतकालीन ट्रैक सूट और ड्रेस

On: Friday, December 27, 2024 3:47 PM

देवब्रत मंडल

गया: गया नगर निगम ने आज अपने सभाकक्ष में सफाईकर्मियों को शीतकालीन ट्रैक सूट और गर्मी के लिए ड्रेस वितरित किए। कार्यक्रम में महापौर, नगर आयुक्त, और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य उपस्थित थे। इस पहल का उद्देश्य सफाईकर्मियों की सर्दियों में सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। महापौर ने इस अवसर पर सफाईकर्मियों को “स्वच्छता योद्धा” बताते हुए कहा कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि सफाईकर्मी निगम की रीढ़ हैं और उनके परिश्रम के बिना शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि यह पहल सर्दियों में सफाईकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई है।

कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 1100 सफाईकर्मियों को ट्रैक सूट और ड्रेस वितरित किए गए। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि निगम ने पिछले चार-पांच वर्षों से लंबित सेवांत लाभ के मामलों को तेजी से सुलझाने का काम किया है और सफाईकर्मियों के हित में भविष्य में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। गया नगर निगम की इस पहल को सभी ने सराहा, इसे सफाईकर्मियों के लिए एक सकारात्मक और लाभकारी कदम बताया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
फतेहपुर के शब्दों गांव ने खोया अपना बुज़ुर्ग स्तंभ, 105 वर्षीय झगरू यादव का निधन | डीआरएम की अध्यक्षता में ओबीसी एवं एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संगठनों के साथ संवाद, 25 सूत्री मांगों सहित कर्मचारी कल्याण पर विस्तृत चर्चा | नगर आयुक्त ने किया केदारनाथ मार्केट का स्थल निरीक्षण, सुव्यवस्थित और आधुनिक ढंग से विकसित करने के दिए निर्देश | इतिहास रचता बोधगया: 220 मूर्तियों का दान, वैश्विक भिक्खु संघ की उपस्थिति—कल होगा 21वें त्रिपिटक समारोह का भव्य समापन | अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गया केंद्रीय कारा में जागरूकता कार्यक्रम, गीत-संगीत के बीच बंदियों को बताए गए अधिकार | रेल प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: सासाराम और रफीगंज में विशेष ‘किलेबंदी’ अभियान, बिना टिकट यात्रा कर रहे 825 यात्री पकड़े गए | रात में बाइक उड़ाने वाले चोर कैमरे में कैद, बेलागंज–चाकन्द क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं से हड़कंप | गया जी में चौहद्दी के बाहर और चलते वाहन से वसूली हो रही है अवैध वसूली, चार संवेदकों को शोकॉज | गुरारु के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजारुल हक के निधन पर डब्लूएचओ कार्यालय में शोकसभा, स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर | फतेहपुर प्रखंड के अजय यादव ने रूस में रचा इतिहास, पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक |