मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

रेलवे बोर्ड ने की अनुशंसा, गया और सासाराम आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश व संजीव कुमार सहित उनकी टीम किए जाएंगे पुरस्कृत

On: Tuesday, December 10, 2024 1:26 PM

देवब्रत मंडल

नौकरियों में रिवॉर्ड का बड़ा महत्व होता है। विशेषकर परिस्तिथियाँ जब प्रतिकूल हो और उसमें यदि आप बेहतर कार्य कर लेते हैं तो प्रशासन की नजरों में जब सम्मान भेंट करने की भावना जागृत हो जाती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और इस तरह की उपलब्धि हासिल की है गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश और सासाराम पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार और उनकी टीम ने।
रेलवे बोर्ड ने इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, संजीव कुमार सहित तेज तर्रार सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित कई हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षी को उनके बेहतर और अच्छे कार्य के लिए रिवॉर्ड देने की अनुशंसा की है।

उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश
इंस्पैक्टर संजीव कुमार

रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त को रिवॉर्ड की अनुशंसा पत्र प्रेषित किया है। जिसमें गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, सासाराम पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, गया पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक अजय तिग्गा, प्रधान आरक्षी संतोष कुमार सिंह, रमेश चंद्र राम, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, अमित कुमार, शशि शेखर, विकास कुमार, एसआईबी के आरक्षी प्रवीण कुमार मिश्रा का नाम शामिल है। इसके अलावा सासाराम आरपीएफ पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, प्रधान आरक्षी भुवनेश्वर राय एवं शशि कुमार का भी नाम शामिल है।
डीडीयू मंडल के गया और सासाराम आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक क्रमशः अजय प्रकाश एवं संजीव कुमार सहित उनकी टीम को नकद राशि से भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है। इस संबंध में डीडीयू मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज ने उक्त आशय की जानकारी दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
रेलकर्मियों को नहीं मिल रहा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, यूनियन ने जीएम को लिखा पत्र | बिहार में फर्जी RTPS आवेदनों का सिलसिला जारी: गया में ‘बुलेट’ और ‘हवाझुझ’ नाम से फर्जी एप्लीकेशन पकड़े गए | टिकारी में रविवार को 6 घंटे पावर कट, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप | टिकारी में एकल अभियान संच के मासिक अभ्यास वर्ग में गतिविधियों पर चर्चा | राष्ट्रीय खेल दिवस: टिकारी के पीएमश्री बालिका विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया उत्सव | श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी जागृति यात्रा का गया में भव्य स्वागत | वियतनाम में चमका वजीरगंज का नाम, डॉ. सुबोध कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘होमियो लीजेंड अवॉर्ड’ | गया जंक्शन पर सीनियर डीसीएम का औचक निरीक्षण, फूड स्टॉल संचालकों को मिली सख्त चेतावनी | रेल पुलिस ने गया जंक्शन पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब किया बरामद | गया जंक्शन पर कुछ सीसीटीवी कैमरे हुए खराब, पीपी मेला को देखते हुए मरम्मत कार्य में तेजी |