मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के प्रयास ने लाया रंग, गया के गांधी मैदान का होगा कायाकल्प

On: Wednesday, November 27, 2024 3:34 PM

देवब्रत मंडल

गया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर अपने संकल्प को सिद्ध करते हुए गया के गांधी मैदान के पुनर्विकास के लिए बड़ी पहल की है। बिहार सरकार ने गांधी मैदान के कायाकल्प के लिए ₹4,31,04,400 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना गया को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गांधी मैदान में होगा विश्व स्तरीय विकास

इस योजना के तहत गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण, इसके तालाब का पुनर्विकास, हरित क्षेत्र (ग्रीन एरिया) का निर्माण और खेलकूद के लिए उत्कृष्ट सुविधाओं की स्थापना होगी। साथ ही, पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे गया न केवल एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी छवि और मजबूत होगी।

बेहतर बुनियादी ढांचा और सुविधाएं

श्री मांझी ने बताया कि गया के सौंदर्यीकरण, रोशनी की आधुनिक व्यवस्था, सफाई और सड़क चौड़ीकरण जैसे कार्य भी इस योजना में शामिल हैं। उनका कहना है कि यह परियोजना “बेहतर गया, सुरक्षित गया” के सपने को साकार करेगी।

लोकसभा वादों को निभा रहे हैं जीतनराम मांझी

हम पार्टी के प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी ने कहा, “लोकसभा चुनाव में गया के विकास को लेकर किए गए वादे एक-एक करके पूरे किए जा रहे हैं। गांधी मैदान का कायाकल्प इसी कड़ी का हिस्सा है। जीतनराम मांझी काम में विश्वास रखते हैं और यह परियोजना जल्द ही धरातल पर दिखेगी।”

नेताओं ने दी बधाई

हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी, बुलबुल सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र मांझी, मनोज मांझी, राकेश कुमार, अनिल यादव, संतोष सागर और रामस्नेही मांझी ने इस पहल के लिए श्री जीतनराम मांझी को बधाई दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |