फतेहपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव की मतगणना के बीच कुछ पंचायतों से नतीजे सामने आने लगे हैं। कड़ी टक्कर और रोमांचक मुकाबले के बाद कई प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर अपनी ताकत साबित की है।
उत्तर लोधवे पंचायत से हेमंत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
कठौतिया केवाल पंचायत से राजदेव यादव उर्फ राजू यादव ने 222 मतों के अंतर से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया और विजेता बने।
चरोखरी पंचायत में कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां टेकनारायण यादव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को मात्र 34 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
जयपुर पंचायत में भी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। सुभाष राजवंशी ने नंदलाल यादव को 100 मतों के अंतर से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की।
फतेहपुर प्रखंड में मतगणना जारी है और अन्य पंचायतों के परिणाम भी जल्द आने की उम्मीद है। मगध लाइव पर जुड़े रहें, जहां आपको हर पंचायत के नतीजे सबसे पहले और सटीक मिलते रहेंगे।
सटीक और तेज़ अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहे।