बिहार के गया जिले में एक सनसनीखेज लूटकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के पास, बीती रात दर्जनभर से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक गोदाम को निशाना बनाते हुए करीब 25 लाख रुपये मूल्य के लहसुन और आटे की बोरियों को लूट लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
अपराधियों ने ट्रक से रची बड़ी साजिश
लूटपाट के इस मामले में अपराधी बाइक जैसे आम साधनों का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि एक बड़े ट्रक में सवार होकर गोदाम पहुंचे। हथियारों से लैस इन अपराधियों ने गोदाम में मौजूद तीन लोगों को बंधक बना लिया। करीब डेढ़ घंटे तक अपराधी आराम से गोदाम से 150 बोरे लहसुन और 150 पैकेट आटा ट्रक में लोड करते रहे। इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी।
सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए अपराधी
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले लिया। गोदाम में मौजूद लोगों को हथियार की नोक पर काबू में रखने के बाद अपराधी फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी शेख अब्दुल्ला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जुटी जांच में, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही
घटना की सूचना मिलते ही आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी है। थाना प्रभारी प्रियनंदन आलोक ने कहा, “आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। मामले की गहराई से जांच चल रही है।”
लहसुन बना ‘सफेद सोना’
लहसुन की आसमान छूती कीमतों ने इसे अपराधियों के लिए नया निशाना बना दिया है। सोने-चांदी की लूटपाट के किस्से आम हैं, लेकिन इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब अपराधियों की नजरें खाने-पीने की महंगी वस्तुओं पर भी हैं।
इलाके में डर का माहौल
इस घटना ने आमस क्षेत्र के स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों में खौफ पैदा कर दिया है। सभी इस बात से चिंतित हैं कि अपराधी कितने संगठित और साहसी हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन पर अब इस मामले को सुलझाने और अपराधियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।