मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, यात्रा होगी आसान

On: Friday, November 22, 2024 2:39 PM

न्यूज डेस्क: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद, और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के समय और ठहराव को इस प्रकार निर्धारित किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

स्पेशल ट्रेनों का विवरण:

1. पटना-रांची परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03219/03220):

जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024

समय:

  • पटना से प्रस्थान: 15:00 बजे
  • रांची आगमन: 23:45 बजे

वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024

  • रांची से प्रस्थान: 23:00 बजे
  • पटना आगमन: अगले दिन 07:45 बजे

ठहराव: जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी और मुरी।

कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।

2. बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03690/03689):

जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024

समय:

  • बरौनी से प्रस्थान: 14:00 बजे
  • धनबाद आगमन: 22:00 बजे

वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024

  • धनबाद से प्रस्थान: 21:00 बजे
  • बरौनी आगमन: अगले दिन 05:30 बजे

ठहराव: लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन।

कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।

3. गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल (गाड़ी सं. 03696/03695):

जाने की तारीखें: 24 और 27 नवंबर 2024

समय:

  • गढ़वा रोड से प्रस्थान: 06:00 बजे
  • बिलासपुर आगमन: 23:00 बजे

वापसी की तारीखें: 25 और 29 नवंबर 2024

  • बिलासपुर से प्रस्थान: 20:00 बजे
  • गढ़वा रोड आगमन: अगले दिन 11:30 बजे

ठहराव: डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा।

कोच: साधारण श्रेणी के 14 कोच।

रेलवे की पहल से मिलेगी बड़ी राहत

परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से संचालित ये ट्रेनें न केवल समय की बचत करेंगी, बल्कि यात्रा को सुगम भी बनाएंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट बुकिंग समय पर करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, और इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन परीक्षार्थियों के लिए समर्पित है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
रेलकर्मियों से डिजिटल लूटकांड का पर्दाफाश: चौथा और आखिरी अपराधी मो. कैफ गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल और हथियार बरामद | रेलकर्मियों को नहीं मिल रहा 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ, यूनियन ने जीएम को लिखा पत्र | बिहार में फर्जी RTPS आवेदनों का सिलसिला जारी: गया में ‘बुलेट’ और ‘हवाझुझ’ नाम से फर्जी एप्लीकेशन पकड़े गए | टिकारी में रविवार को 6 घंटे पावर कट, कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी ठप | टिकारी में एकल अभियान संच के मासिक अभ्यास वर्ग में गतिविधियों पर चर्चा | राष्ट्रीय खेल दिवस: टिकारी के पीएमश्री बालिका विद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया उत्सव | श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी जागृति यात्रा का गया में भव्य स्वागत | वियतनाम में चमका वजीरगंज का नाम, डॉ. सुबोध कुमार को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘होमियो लीजेंड अवॉर्ड’ | गया जंक्शन पर सीनियर डीसीएम का औचक निरीक्षण, फूड स्टॉल संचालकों को मिली सख्त चेतावनी | रेल पुलिस ने गया जंक्शन पर लावारिश हालात में रहे विदेशी शराब किया बरामद |