गया। बोधगया के भागलपुर में रविवार को दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले के पीछे की वजह पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में कुछ दिन पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए अपराधियों ने यह खौफनाक कदम उठाया। वह सिर्फ धमकाने के इरादे से आए थे, लेकिन माहौल बिगड़ने पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे स्थानीय लोग सहम गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सौरभ जायसवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस इस घटना के असली कारणों की तह में जाने की कोशिश कर रही है ताकि इस पुरानी दुश्मनी के पीछे के सच को उजागर किया जा सके।
फायरिंग के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। एसडीपीओ जायसवाल ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इलाके में शांति बहाल हो सके।